दुपहिये में बैठ सीधे घर चले आओ,आज तो प्रिये कोई बहाना ना बनाओ;
घिर आये हैं बादल, गिरने लगी हैं बुँदे,फिर दिखे हैं सपने, फिर जागी है उम्मीदें;
मरने न दो उम्मीदों को, मुझे सपनों से जगाओ, घिर आये है बादल प्रिये, अब घर चले आओ.
खरीद लाई मैं बेसन, कट गए हैं प्याज, टप-टप कर रिझा रही मुझे बुँदों कि आवाज; मुझे जल्दी बताओ कितुम भीगने लगेहो, बिना बहाना बनाए अबघर को चले हो
फिर मैं भी नाचूंगी उन्ही बूंदों में आज; टपटप कर बुलारही मुझे बुँदों किआवाज. अबतो दुपहिये में बैठ सीधे घर चलेआओ, आजतो प्रिये कोई बहाना न बनाओ
फिरआएगा सावन पुरे एकबरस के बाद, यदाकदा ही होती अब बिन सावन बरसात; इस अवसर को मुझसे तुम छीन न लेनाआज, टपटप करके चिड़ा रही मुझे बुँदों कि आवाज
अब तो दुपहिये में बैठ सीधे घर चले आओ, आज तो... आज तो प्रिये कोई बहाना ना बनाओ.
श्रंगार रस - बड़े समय के बाद:)
दुपहिये में बैठ सीधे घर चले आओ, आज तो प्रिये जहाज ना उडाओ!
By Navin Pangti
Follow him on Twitter at http://twitter.com/pangti
2 comments:
Thanks, It is really nice poam, I like this. For more info please visit us..Tourism In Bihar. My uncle is a poet. Nagesh Tripathi Shandilya
Post a Comment